सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के कुठली गांव में चौरा माता मंदिर पर सोमवार को पहले स्थापना दिवस पर श्री रामचरित मानस पाठ, हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें गांव सहित आसपास के गांव के भी लोग भारी संख्या में जुटकर प्रसाद ग्रहण किए।

भंडारे में बच्चों को भोजन परोसने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी ऋषिकेश मिश्र व लाला मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से पूजन-हवन आदि अनुष्ठान संपन्न कराया गया। देर शाम तक चले हवन कुंड में गांव की खुशहाली के लिए लोगों ने आहुति दिया। आरती के समय माता रानी के जयकारे व घण्टा, घड़ियाल के साथ शंखनाद से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
इसके बाद भंडारे के मुख्य यजमान कुँवर आशीष सिंह का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर परिसर में आये हुए ब्राह्मणों को अंगवस्त्रम भेंट किया। कार्यक्रम में आये हुए ब्राह्मणों द्वारा देर शाम संगीतमय सत्संग को सुनकर लोग भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, भोलू सिंह, सुशील सिंह, विशाल सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा।




DOWNLOAD APP