मड़ियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय नगर के विभिन्न स्थानों पर लाखों रूपये की लागत से नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए आरओ कोल्ड वाटर कूलर इन दिनों शो पीस बने हुए हैं। गर्मी शुरू होने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा इन वाटर फ्रिजों को अभी तक दुरुस्त नही कराया गया है। नगर में आने जाने वाले राहगीर व मुसाफिर पानी के लिए जब इन आरओ कोल्ड वाटर कूलर पर पानी लेने जाते हैं तो पानी न निकलने पर कोसते हुए आगे बढ़ जाते हैं।

ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देश पर जून 2018 में नगर पंचायत द्वारा 10 सार्वजनिक स्थानों पर 11 लाख की अधिक लागत से आरओ कोल्ड वाटर कूलर लगवाया गया था परन्तु एक साल भी नहीं बीता सारे वाटर फ्रिज खराब पड़े हुए हैं। मौजूदा समय में 3 फ्रिज से पानी तो निकल रहा है परन्तु उनका आरओ काम नहीं कर रहा है।
इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज से पूछा गया तो उन्होंने बताया शिकायत मिलने पर जांच किया जा रहा है। आरओ फिल्टर की यूबी पाइप जाम हो गई है जिससे पानी फिल्टर नहीं हो रहा है। मैंने ठेकेदार व इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री को सही करने का निर्देश दिया है जो जल्द ठीक करा दी जायेगी।




DOWNLOAD APP