• बहोरिकपुर हनुमान मंदिर समेत जै बजरंग महिला महाविद्यालय के हनुमान मंदिर में भी हुआ भक्ति कार्यक्रम
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग के गौरैयाडीह स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर में शुक्रवार की रात आयोजित दौलतिया महोत्सव जो शगुन कल्चरल एण्ड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रोता देर रात तक भक्तिरस में गोता लगाते रहे। गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान विशेष योगदान के लिये संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और शिवांगी किशोरी के मंत्र पाठ से हुआ। तत्पश्चात शिवांगी किशोरी ने 'आओ जी आओ हनुमत घर पे हमारे' पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अंशिका सिंह ने 'तेरे दर पे आने को जी चाहता है' के साथ ही 'सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है' सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।
वहीं वाराणसी से पधारे डॉ. अमलेष शुक्ल ने तो 'रानी अंजना के जनमे ललनवा अंगनवा में' सोहर सुनाकर ऐसी समां बाधी कि लोग मंत्र मुग्ध होकर झूमने पर विवश हो गये। इस दौरान उन्होंने 'जै सियाराम जै जै सियाराम, लहर लहर लहराये झण्डा बजरंगबली का' भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद देवरिया से पधारे टेलीविजन के कलाकार व्यास मौर्य ने 'मेरा मिलन करा दो प्रभु श्री राम से, दर दर का भटकना छूट गया' सहित अनेक भक्तिगीत पेशकर भक्तिरस से लोगों को ओत प्रोत कर दिया। स्नेहा अवस्थी ने 'स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा है तेरा दरबार' व 'प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है' सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्तिभावना में डूबने को विवश किया। कार्यक्रम के दौरान सारा पंडाल श्रोताओं से भरा हुआ था। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संयोजक चंद्रभान सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।
इस दौरान राजमणि यादव, लालजीत पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, पवन मिश्रा, अभिनव स्टील के प्रवंधक दिलीप खुटिया, पंप मालिक प्रदीप गुप्त, नगर पालिका चेयरमैन शिवगोविंद साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, अनाम पांडेय, जितेंद्र मिश्र, अरविंद तिवारी, संजीव गुप्त, बलराम सिंह, अनिल चौबे, मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल, सुनील यादव, विशंभर दुबे, ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त जन उपस्थित रहे।
इसके पूर्व सुबह से ही श्री हनुमान भक्त बड़ी संख्या में दौलातिया हनुमान मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजन अर्चन किए। मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल द्वारा मंदिर की भव्य सजावट के साथ ही श्री हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।
इसी क्रम में जय बजरंग महिला महाविद्यालय में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद कॉलेज के प्रबंधक घनश्याम मिश्र ने अनेकों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक चंचल मिश्र ने आगंतुकों का आभार जताया। वहीं बहोरिकपुर के हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर के पुजारी समेत मनोज त्रिपाठी उर्फ मुन्ना महराज, दीपक शुक्ल, गणेश शुक्ल, गिरीश, सन्तोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP