मड़ियाहूं, जौनपुर। अगर कोई हिंदुस्तान की तरफ आंख उठा कर देखेगा, तो हम उसके घर में घुसकर मारेंगे। पुलवामा घटना के तीन दिन बाद ही हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया। यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। उक्त बातें स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज परिसर में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी बीपी सरोज के चुनावी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पूरे देश का वातावरण बदल रहा है। पहले चुनाव में टमाटर प्याज के दाम को लेकर सरकारें चली जाती थी। बिजली-सड़क-पानी आदि यही सब चुनावी मुद्दा हुआ करता था। मगर पिछले पांच वर्षों में मोदी जी ने इन सारे मुद्दों को समाप्त कर दिया। गन्ना किसानों के पिछली सरकारों के बकाया को मोदी सरकार ने भुगतान कर दिया। किसानों के लिए शिविर लगाकर उनके कर्ज चुकता किए गए। पिछली सरकारों में बिजली विभाग वाले घूस लेकर बिजली कनेक्शन देते थे। मगर मोदी सरकार में गरीबों के दरवाजो पर बिजली विभाग के इंजीनियर जाकर कनेक्शन दिया करते हैं। मुफ्त गैस कनेक्शन, गांव में शौचालय, सड़क आदि देने का कार्य पिछले 72 सालों में जो नहीं हुआ वह 5 वर्षों में कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदू, मुसलमान, अगड़ा, पिछड़ा व दलित सबको साथ लेकर सबका साथ सबका विकास का नारा दिए। इस अवसर पर मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी, विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह, विधायक दिनेश चौधरी, अवधेश सिंह, पप्पू माली, ब्रह्मदेव मिश्रा, अनीता रावत, अजेंद्र दुबे, पप्पू सिंह, श्याम दत्त दुबे, अखिल प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, अजय सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता आरपी कुशवाहा व संचालन डॉ. अजय सिंह ने किया।




DOWNLOAD APP