जौनपुर। होमियोपैथी पद्धति के जनक डा. सैमुअल हैनीमैन जयंती के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला कारागार में आयोजित यह शिविर दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक लगा जहां सैकड़ों बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया गया।
जौनपुर के जिला कारागार में आयोजित शिविर में डा. हैनीमैन के
चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अतिथिगण।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की जनपद इकाई एवं सामाजिक संस्था अकिंचन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में सर्वप्रथम डा. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् जेल अधीक्षक अवधेश मिश्र ने कहा कि इस प्रकार की सेवा भले मनुष्यों द्वारा ही सम्भव हो पाता है।
इसी क्रम में जिला अधीक्षक होमियोपैथ डा. गोविन्द नारायण सिंह ने कहा कि डा. अमरनाथ पाण्डेय सहित उनकी टीम द्वारा यह सुविधा प्रत्येक शनिवार को की जा रही है जो सराहनीय है। इसके अलावा तमाम वक्ताओं ने डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डा. बृजेश सिंह, डा. संजीव पाण्डेय, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. बीडी पाण्डेय, डा. सत्येन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, समाजसेवी शरद पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. धु्रवराज योग शिक्षाध्यापक ने किया। अन्त में अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बताया कि शिविर में 525 बंदी लाभान्वित हुये।




DOWNLOAD APP