रायपुर, छत्तीसगढ़। राजनीतिक विश्लेषक और समाजसेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ आखिर किसके भरोसे हैं? उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चलते आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण और यहाँ तक की विधायक भी अन्य राज्यों में जाकर अपनी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार करने में व्यस्त हैं। यही नहीं सभी मुद्दों पर गंभीर रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री भी छुट्टियाँ मनाने के लिए प्रवास पर हैं।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि आखिर सभी जिम्मेदार लोग एक साथ छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार करके छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की जनता को छोड़कर अन्य राज्यों में प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। आखिर इन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को किसके भरोसे छोड़ा है? क्या ये उचित है? विपक्ष में बैठने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री भी प्रदेश के बाहर छुट्टी मना रहे हैं। प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने राष्ट्रपति से अपील किया है कि इस विषय को संज्ञान में लेकर गंभीरता से कार्रवाई करें और छत्तीसगढ़ को अपने अधीन लें।

DOWNLOAD APP