जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पोस्टर व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन नगर के टीडी इण्टर कालेज में हुआ जहां छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करके चार्ट पेपर पर चित्र बनाकर रंग भरकर अपनी कला के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया। बालिकाओं ने बड़े ही सुन्दर ढंग से हाथों पर मेंहदी लगाकर मतदाताओं को प्रेरित करने का प्रयास किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही आकर्षक ढंग से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पोस्टर व मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया है। पोस्टर प्रतियोगिता में टीडी कालेज की निशा यादव प्रथम, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज की कोमल यादव द्वितीय, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज के राहुल निषाद तृतीय आये।
जौनपुर नगर में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के साथ लोगों
को मतदान करने के लिये प्रेरित करते जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी।

मेंहदी प्रतियोगिता में हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल की रीतिका वर्मा प्रथम, जनककुमारी इण्टर कालेज की माधुरी पटेल द्वितीय, राज कान्वेंट इण्टर कालेज के इशरत तृतीय आये जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिया इण्टर कालेज, नेहरू बालोद्यान, गुलाबी देवी, अशोक इण्टर कालेज, केपी पाण्डेय इण्टर कालेज, जीजीआईसी जफराबाद, आरएन टैगोर इण्टर कालेज, राज कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज को सान्तवना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रीति श्रीवास्तव, रजनी सिंह व मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभा सिंह, चन्दन राय रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, रमेश चन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP