जौनपुर। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बैंक और पोस्ट आफिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें छिनैती/लूट की घटनाओं से बचाव के उपाय एवं आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी ने पोस्ट आफिस कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी सावधानियों के लिए निर्देश दिए कि अपने प्रतिष्ठानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें। कैमरे में आने-जाने वाले का चेहरा अवश्य आना चाहिए। जो आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। बैंक में लगे चौकीदारों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि एटीएम के अंदर व बाहर अवश्य लिखवा दें कि उसमें एक ही व्यक्ति एक बार में प्रवेश करें। बैंक में आगंतुक रजिस्टर बनवाया गया है उसमें आने वालों का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखवाएं। यदि कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। किसी भी आपराधिक सूचना, सुझाव, समस्या के संबंध में जानकारी मेरे व्हाट्सअप नंबर 8004143000 पर व्हाट्सअप कर दें। हर बैंक अपने गार्ड अवश्य रखें। बैंक नकदी लाने ले जाने संबंधी सूचना सर्वथा गोपनीय रखी जाए।




DOWNLOAD APP