जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय व भुगतान बैंक से, चिकित्सकीय सुविधा आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) संघर्ष की राह पर है। उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने रविवार को नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में आयोजित जनपदीय बैठक को सम्बोधित करते हुये कही।
इसके पहले उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक का शुभारम्भ किया जिसके बाद नित्या व तनु ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभनाथ सिंह व संचालन प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर जनपद के विभिन्न अंचलों से आये शिक्षकों ने अपनी समस्या बताया जिस पर जिला मंत्री अंजनी श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं को लिपिबद्ध कर जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया जायेगा। वार्ता कर समस्या का हल किया जायेगा तथा भ्रष्टाचार चलने नहीं दिया जायेगा।
इस अवसर पर वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डा. जितेन्द्र सिंह, विनय वर्मा, मनोज यादव, देवेन्द्र चौधरी, डा. बृजेश सिंह, विनय ओझा, प्रेमचन्द, चन्द्रभान गुप्ता, अजय गुप्ता, कपिलदेव सिंह, प्रदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह, सोम वर्मा, साहब लाल चौहान, मौलवी राम, सतीश वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, राम अकबाल यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP