मड़ियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय नगर के गंजपाल बस्ती व यादव बस्ती में पिछले एक हफ्ते से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना से किया।
उन्होंने आपरेटर जहीर अहमद को तलब कर फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि तत्काल पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए जिस पर पर दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद फाल्ट पकड़ में आया। जल कल पाइप में ईट और कचरे एक जगह इकट्ठे हो गए थे जिससे पानी आगे की तरफ नहीं बढ़ पा रहा था। जिसे साफ कर सोमवार की शाम तक जलापूर्ति बहाल की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया पिछले एक दशक से सीवर पाइपों की सफाई नहीं करायी गयी है और जो सीवर पाइप पुरानी हैं उन्हें बदली नहीं गयी है। जिससे यह समस्या जगह-जगह आ रही है। इस समस्या के निदान के लिए आपरेटर को आदेश दे दिया गया है कि उन वार्डों को चिन्हित कर लें जहाँ-जहाँ ऐसी समस्यायें आ सकती है जिससे वहां के सीवर पाइपों को बदला जा सके।


DOWNLOAD APP