जौनपुर। चैत्र नवरा​त्र के सप्तमी के दिन विशाल जनसमूह के साथ भक्तों ने शोभायात्रा निकाला। शोभायात्रा रेलवे स्टेशन, रसूलाबाद मिल चौराहा, नई सब्जी मंडी होते हुए चौकियां धाम पहुंची। भक्तजन जयकारा लगाते हुए गाजे बाजे के साथ पहुंचे। पैदल चल रहे भक्तों पर मोहल्लेवासी फूलों की वर्षा करते रहे।

आगे आगे एक हाथ के कदोरी पर फहराता 51 फीट का झंडा जब चौकियां धाम में पहुंचा तो मां शीतला के जयकारे से पूरा धाम भक्तिमय हो गया। करीब 30 मिनट तक जयकारा लगता रहा। सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजक करतार सिंह ने बताया कि यह परंपरा हमारे पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। लगभग 120 साल से ऐसा करने पर मां शीतला हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, मंगल सिंह, अखिलेश सिंह, सनी सिंह, राजेश सिंह, बबलू सिंह, विष्णु सिंह, ललित, धर्मवीर सिंह, अशोक साहू, गोपाल साहू आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP