जौनपुर। संविधान निर्माता व भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर जहां जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक रैली निकाली गयी, वहीं जगह-जगह गोष्ठी आयोजित की गयी। इस मौके पर लोगों ने डा. अम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा दिये गये योगदान को सराहा।
जौनपुर के महराजगंज में डा. अम्बेडकर जयंती पर उनके
चित्र पर माल्यार्पण करते ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारीगण।
  सिद्दीकीपुर संवाददाता के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थित जासोपुर में बने कैम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारत देश के संविधान के निर्माता तथा गरीबों के मसीहा थे। इसी क्रम में श्री वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने डा. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ज्योति वर्मा, राजेश, इन्दू, डा. आशा, घनश्याम, राधेश्याम, हिमांशु, धु्रवराज, लक्ष्मी देवी, अन्नू आदि उपस्थित रहे।
  महाराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक सभागार में बाबा साहब का 128वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दान बहादुर. विनोद पाल प्रधान, राजमनी प्रधान, तीर्थराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP