जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क मेगा रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया। अनुयश आरोग्य प्रतिष्ठान द्वारा पूरे भारत में जेसीआई इंडिया इस अभियान को चला रहा है।

जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि नियमित समय पर जांच अवश्य कराएं। जेसीआई जौनपुर के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने सभी का रक्तचाप जांच कर सभी को नियमित रहने की सलाह दी। पूर्व मंडलाध्यक्ष ने कहा ​कि सभी को समय से खाना व नाश्ता लेना चाहिए जिससे शरीर को रोगों का सामना न करना पड़े। मंडल निदेशक अलोक सेठ ने कहा कि यदि हम रोज़ कुछ दूर ही पैदल या साइकिल से चले तो वातावरण शुद्ध होगा। साथ ही हम स्वस्थ रह सकेंगे। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि हमेशा शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम व योग करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहे।
पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नीरज जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सिकरी, अजय गुप्ता, रामकृपाल, जीतेन्द्र सेठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव सेठ ने किया। कार्यक्रम निदेशक अमन कुरैशी ने आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP