नौपड़वा, जौनपुर। किसानों की किस्मत में कुदरत की मार पड़ गई है। कभी सूखा तो कभी बिन मौसम बारिश और आंधी किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई। हाल की बात करें तो बिन मौसम बारिश और आंधी के चलते भले ही मौसम सुहावना हो गया लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है।

किसानों के खेतों में गेहूं की फसल कटकर पड़ी हुई है। किसान बड़ी उम्मीद से उसे धूप में सूखाने के बाद उससे गेहूं निकालने में लगे हुए हैं लेकिन विगत दिवस अचानक मौसम ने करवट ले लिया। जिसे देख किसान परेशान हो उठा और आनन-फानन में गेहूं की फसल कतरानी शुरु कर दी।
देखते ही देखते देर शाम आंधी चलने लगी और बारिश भी होने लगी। जिससे खेतों में पड़ी फसल जहां उड़कर बिखरने लगी वहीं दूसरी ओर गीली भी हो गई। जिससे किसान अब फसल कतराने से परेशान हो गया। किसान सुबह-सुबह खेतों पर पहुंच गए और इधर-उधर पड़ी गेहूं की बालों को उठाकर एकत्रित किए। अब चिंता सता रही है कि कहीं मौसम यदि इसी प्रकार रहा तो वह गेहूं की फसल कैसे घर ले जाएंगे।




DOWNLOAD APP