सुजानगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बिकास खण्ड सुजानगंज अन्तर्गत बेर्रा (अलैया) ग्राम स्थित जेआर पब्लिक स्कूल एवं जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल के छात्रों द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओ को जागरुक किया।
इस अवसर पर छात्रों ने बिभिन्न नारों से सुसज्जित तख्तियां जो भी देंगे, साड़ी नोट, उसको कभी नही देंगे वोट, अपने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले पहुंचकर वोट दो, पहले करो मतदान, फिर करो जलपान आदि लेकर चलते हुए नारे लगा रहे थे।

विद्यालय के प्रबन्धक लाल चंद निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय से निकली मतदाता जागरूकता रैली बेर्रा, तिलहुआ, मिश्राइन पट्टी, भैसाही, देवकली, होते हुए विद्यालय में पहुँचकर समाप्त हुई।
विद्यालय के प्रबन्धक लाल चंद निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान एक पवित्र कार्य है। सभी मतदाताओं को इसमें बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आगामी 12 मई को अपने कर्तव्यों को निभाने तथा लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक रामबहादुर पटेल, रविकांत निषाद, मीना सिंह, मनोरमा निषाद, परमशीला, प्रमोद कुमार निषाद, मीना मौर्या आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP