सचिन समर
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्विद्यालय के छात्र गौरव सिंह हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने लौटूबीर हाइवे पुल के नीचे से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। लंका प्रभारी निरीक्षक भरत भूषण तिवारी के नेत्तृत्व में गठित टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक भरत भूषण तिवारी ने बताया कि बीते सोमवार को बिरला हॉस्टल चौराहे पर छात्र गौरव सिंह को गोली मारने वाले दो अभियुक्त आशुतोष त्रिपाठी निवासी बाँदा और कुमार मंगलम निवासी फ़ैजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। 
पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त अभियुक्तों ने बताया कि बीएचयू के वार्षिक कार्यक्रम स्पंदन के दौरान विवाद को लेकर उनमें रंजिश थी। सोमवार को दो अपाचे से आशुतोष, मंगलम और रूपेश तिवारी विनय द्विवेदी बिरला चौराहे पर पहुँचे। वहाँ गौरव सिंह फोन पर बात कर था। इस उस पर फायरिंग कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
गिरफ्तार करने वाले टीम में चितईपुर चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, मानस तिवारी, दीपक कुमार, विनायक त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, नरेंद्र मोहन सिंह, भूपकिशोर सिंह रहे।