जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग से लेकर शासन व प्रशासन काफी मुश्तैदी दिखा रहा है और कहीं कोई कमी न हो, इसको लेकर हर काम बड़े बारीकी एवं नियम से किया जा रहा है, वहीं एक व्यक्ति द्वारा किये गये नामांकन के दौरान मिलने वाली रसीद में वर्ष 2019 के बजाय 2016 लिखकर दिया गया है।
यह गलती एक जगह नहीं, बल्कि उक्त रसीद पर 3 जगह की गयी है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। अपना नामांकन निरस्त किये जाने से आहत सत्येन्द्र पुत्र अवधेश निवासी बीबीपुर तहसील सदर ने भारत निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली से लिखित रूप से किया है। उसी शिकायत के माध्यम से उक्त रसीद में जिला प्रशासन द्वारा की गयी गड़बड़ी की जानकारी जनचर्चा में आयी है।
बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय से नाम निर्देशन पत्र के लिये रसीद और संवीक्षा की सूचना रसीद आवेदक सत्येन्द्र को दी गयी जिसमें तारीख व महीना सही है लेकिन वर्ष 2019 के बजाय 2016 कर दिया गया है जो एक नहीं, बल्कि तीन जगह की गयी है। इसको लेकर जहां जिला प्रशासन के चुनाव को लेकर मुश्तैदी पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है, वहीं इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।

DOWNLOAD APP