जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह क‌े नेतृत्व में मंगलवार को नगर के दो गैस रिफलिंग की दुकानों पर छापा मारा गया। जिसमें दोनों दुकानों से 20 बड़ा व 10 छोटा सिलेंडर बरामद हुआ। इसके बाद जिलापूर्ति विभाग द्वारा दोनों दुकानदारों के विरुद्घ कार्यवाई करने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद दोनों दुकानदारों के विरुद्घ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाई क‌ी जाएगी।

जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को शिकायत मिली थी कि नगर के रुहट्टा में जयबजरंग गैस चुल्हा शाप और नईगंज में मौर्य बर्तन भंडार एवं चुल्हा रिपेयरिंग सर्विस सेंटर पर धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का काम हो रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने दो टीमें बनाई।एक टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज, रत्नेश व सुशील रहे।
दूसरे टीम में खुद डीएसओ और एआरओ अरुण, सप्लाई इंस्पेक्टर मनीष रहे। इसके बाद दोनों टीमों अलग-अलग होकर मंगलवार को उक्त दोनों दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जयबजरंग गैस चुल्हा शाप पर पांच बड़े सिलेंडर बरामद हुए। जिसमें तीन ‌सिलेंडर भरे हुए और दो सिलेंडर खाली मिले। वहीं मौर्य बर्तन भंडार एवं चुल्हा रिपेयरिंग सर्विस सेंटर पर 15 बड़े सिलेंडर बरामद हुए। जिसमें सात सिलेंडर भरे हुए और आठ सिलेंडर खाली मिले।
इसके अलावा 10 छोटा सिलेंडर खाली ‌पाए गए। इसके बाद सभी सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया गया। साथ ही दोनों दुकानदारों के विरुद्घ आवश्यक अधिनियम के तहत कार्यवाई करने के लिए रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है।




DOWNLOAD APP