मड़ियाहूं, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सत्ती माई बाईपास तिराहे पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में इंटर की छात्रा की मौके पर मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने लुंबिनी दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे तक जाम कर जमकर बवाल काटा था। इस दौरान आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़े गए थे। साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था।

उक्त मामले में पुलिस ने 19 नामजद व 125 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मईडीह गांव निवासी नरेंद्र तिवारी की पुत्री खुशबू तिवारी की साइकिल से विद्यालय जाते समय सत्ती माई तिराहे पर ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मौके पर ही जाम लगा दिया था। प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ था।




DOWNLOAD APP