सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के पुरवा समाधगंज स्थित श्री संतेश्वर नाथ महादेव मंदिर के संस्थापक स्वामी राम लाला जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। आयोजक मंदिर के पुजारी पंडित काशी नरेश मिश्र रहे।

उन्होंने बताया कि स्वामी जी की 2 अप्रैल 2004 को रात में चोरों ने हत्या कर दी थी। स्वामी जी बाल योगी के साथ मृदुभाषी थे। उनके मुख से निकले आशीर्वाद कभी असत्य नहीं होते थे। क्षेत्र की जनता उन्हें ईश्वर के रूप में देखती थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस अखंड पाठ के समापन के बाद क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से विशाल भंडारा संपन्न हुआ।

जिसमें त्रिवेणी ग्रीन्स इंफ़्रा प्रा.लि. कंपनी के एमडी विश्वकर्मा राजभर, पार्टनर सर्वेश सिंह व विजय प्रकाश सिंह बतौर अतिथि उपस्थित रहे। एमडी विश्वकर्मा राजभर ने स्वामी राम लाला जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंदिर के पुजारी को अंगवस्त्रम भेंट किया। उन्होंने मंदिर प्राँगण में मां दुर्गा जी के मंदिर का निर्माण शीघ्र कराने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने सहयोग के रूप में 11 हजार रूपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री रामचन्द्र गुप्ता, कल्लू गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुभाष सिंह, डॉ. सोनू सिंह, डॉ. दिवाकर यादव, शिव नारायण सरोज, प्रदीप सिंह, छोटे लाल गौड़, शिव प्रसाद पांडेय, राजेश सिंह, राम आसरे व्यास, राजधर मिश्र, आदर्श सिंह, लाल बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार डॉ. राकेश मिश्र ने व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP