जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14 तथा 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11 प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया।

73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से हम सबकी पार्टी से अनिल, भारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी से माधवेन्द्र पुष्कर सिंह, भारत प्रभात पार्टी से श्याम लाल, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नवीन कुमार, सजग समाज पार्टी से जोगेन्द्र प्रसाद, रविकेश यादव निर्दलीय, महामुक्ति दल से कन्हैया, प्रदीप निर्दलीय, बृजेश कुमार पाण्डेय निर्दलीय, मानवतावादी क्रान्तिदल से मुश्ताक अहमद, श्रीमती सुचिता तिवारी निर्दलीय, मौलिक अधिकार पार्टी से अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय उमेला काउन्सिल से मोतीउद्दीन, हरिशचन्द्र निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
74- मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से राजनाथ, भारतीय समाज पार्टी से जितेन्द्र, सजग समाज पार्टी से राजकेशर, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से चंचल कुमार, दीपक कुमार निर्दलीय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजेश कुमार, महामुक्तिदल से गरीब बनवारी, मौलिक अधिकार पार्टी से रामनरेश, गंगाराम निर्दलीय, सयुक्त विकास पार्टी से रंगबहादुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रेनू भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजेश कुमार तथा रेनू भारती ने नामांकन दाखिल किया। किन्तु दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा फार्म ए तथा बी प्रस्तुत नहीं किया गया।




DOWNLOAD APP