जौनपुर। 12 अप्रैल से सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की नयी व्यवस्था लागू की जा रही है।

उक्त व्यवस्था में आवेदक के बायोमैट्रिक एवं आवश्यक परीक्षण के पश्चात् समस्त आंकड़े मुख्यालय लखनऊ प्रेषित कर दिये जायेंगे और आवेदकों के लाइसेंस का वितरण भी मुख्यालय स्तर से किया जायेगा। उक्त व्यवस्था के लागू होने के लिये यह आवश्यक है कि ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धी सभी पेंडेंसी को 11 अप्रैल के पहले पूर्ण कर लिया जाय।
इस आशय की जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।




DOWNLOAD APP