जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर आरक्षी अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मानीटरिंग सेल के निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव मिश्र ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि के वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में मिली सूचना पर गम्भीर हो गये। टीम के साथ वह रोडवेज पहुंचकर 6 व्यक्तियों को पकड़ लिया।
शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक अभियुक्त ने बताया कि वह फर्जी अधिवक्ता है जिसके पास अधिवक्ता का फर्जी आईडी कार्ड व आधार कार्ड भी मिला। उसके अनुसार अजय मिश्रा निवासी धुमनगंज के कहने पर वह 5 व्यक्तियों को फर्जी जमानतदार बनाकर क्रमशः बावरिया गिरोह का शातिर अपराधी सोनू सहनू उर्फ साकिर पुत्र गुलाम अली निवासी मौजा मकनपुर निवासी मकनपुर थाना बेल्हौर जनपद कानपुर नगर का फर्जी जमानतदार शम्भूनाथ व विजय सिंह धारा 396, 174ए भादंवि थाना शाहगंज में बेल बाण्ड दाखिल किया।

सोनू सहनू उर्फ साकिर धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट थाना शाहगंज में फर्जी जमानतदार के रूप में अभयराज व चन्द्रिका का आईडी व खतौनी लगाकर फर्जी बेल बाण्ड दाखिल किया। धारा 411, 419, 420, 467, 468 भादंवि थाना शहर कोतवाली में सोनू सहनू उर्फ साकिर के फर्जी जमानतदार के रूप में रामचन्द्र अपना फर्जी निर्वाचन पत्र आईडी लगाकर नाम बदलकर हरिशचन्द्र पुत्र राम अवतार निवासी काटी थाना घुरपुर जनपद प्रयागराज के रूप में लिया।
अधिवक्ता अजय मिश्रा ने दीवानी न्यायालय के वकील राजीव सिंह उर्फ गुड्डू एडवोकेट काशीनाथ के माध्यम से इनके द्वारा बेल वाण्ड दाखिल कराया। हम लोग पैसे के लालच में फर्जी अधिवक्ता के रूप में संजीव पटेल व फर्जी जमानतदार के रूप में शम्भू द्वारा थाना मझनपुर के धारा 302 भादंवि जिला कौशाम्बी में शम्भूनाथ द्वारा फर्जी जमानतदार बनाकर पूर्व में बेल कराया। इसके अलावा मेरे वकील अजय मिश्रा पूर्व में सानू के रिश्तेदार व अपराधी साथी फाती व बग्गा का फर्जी ढंग से जमानत कराकर फरार किया गया। इनके द्वारा फर्जी मोहर तहसील, थाने व प्रधान का बनाकर फर्जी रिपोर्ट तैयार किया जाता है।
इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, जौनपुर, लखनऊ सहित अन्य जनपदों में फर्जी आईडी लगाकर जमानत दिलाने के अभ्यस्त है। श्री तिवारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में संजीव पटेल पुत्र स्व. बनवारी पटेल निवासी टिकरी थाना घुरपुर, शम्भूनाथ पुत्र दरबारी निवासी चकसंगत दास थाना घुरपुर, विजय सिंह पुत्र चन्द्रमा प्रसाद निवासी पवरी थाना घुरपुर, अभयराज पुत्र बेनी याधव निवासी चकसंगत दास थाना घुरपुर, चन्द्रिका पुत्र लालता प्रसाद निवासी चक संगत दास थाना घुरपुर, रामचन्द्र पुत्र राम अवतार निवासी कांटी थाना घुरपुर जनपद प्रयागराज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में संजीव मिश्र प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, निरीक्षक अपराध रामायण यादव थाना लाइन बाजार, उपनिरीक्षक दीप नारायण आर्य थाना लाइन बाजार, आरक्षी ओ.पी. जायसवाल साइबर सेल, आरक्षी सत्य प्रकाश, जितेन्द्र पाण्डेय, पंकज पूरी थाना लाइन बाजार शामिल रहे।




DOWNLOAD APP