जौनपुर। बसपा नेता अशोक सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा‌ कि रविवार को शिया कालेज में बसपा-सपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी। ‌मीटिंग के बाद जब वह बाहर निकले तो पुलिस उनके होर्डिंग को फाड़ रही थी। होर्डिंग पर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का चित्र छपा हुआ था। जबकि सोमवार को वह वाराणसी जा रहे थे तो रास्ते में देखे कि जफराबाद विधायक के आवास पर भाजपा की होर्डिंग टंगी है। उस पर पीएम, सीएम और सांसद का नाम भी छपा था। लेकिन प्रशासन ने उसे अभी तक क्यों नहीं छुआ।
बसपा नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या चुनाव की आचार संहिता विपक्षी दलों पर लागू होता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।




DOWNLOAD APP