जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गयी जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ विद्यालय से उठी। नगर भ्रमण करते हुये रैली तहसील परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गयी जहां क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव ने संस्था के इस पहल की तारीफ किया। इसके पहले स्पार्क कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में अजंलि गौतम ने पहला स्थान हासिल किया तथा दिशा बिन्द द्वितीय व खुशी गौतम  तृतीय आयी। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जोन कोर्डिनेटर डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा महिला दिवस पर रन फॉर नाइन मुहिम के तहत मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता के प्रसार के लिये महिला सशक्तिकरण जागरूकता पर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इसी के तहत संस्था द्वारा नगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रतियोगिता व रैली का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता जायसवाल किया। इसके बाद मुख्य अतिथि गीता जायसवाल के अलावा संस्थापक अध्यक्ष संगीता जायसवाल, संस्थाध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी, जेजे अध्यक्ष प्रज्ञा चित्रवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, खुशबू जायसवाल, पूनम गुप्ता, मेघना वर्मा, उषा गुप्ता, शुभलक्ष्मी, अनन्या यादव, संगीता देवी, प्रीति सिंह, सीमा यादव, रश्मि सेठ, नीलम, रोमा मौर्या आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक एकता नीलम ने सभी के प्रति आभार जताया।





DOWNLOAD APP