जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को चुनाव के दौरान आने वाली जटिलताओं केे बारे में चर्चा किया। उनको वीवी पैट के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बूथों का निरीक्षण कर लें।
बूथों पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करा दें। चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उप जिलानिर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्र, डीडीओ दयाराम, डीएसटीओ राम दरस यादव, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP