जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने गुरुवार को चैकियां स्थित नवीन सब्जी मंडी में बनाये गए स्ट्रागं रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रुमों में सीसी टीवी कैमरा लगाने, टेंट लगाने सहित वैरिकेटिंग व मजबूत जाली लगाने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया मतगणना के बाद सभी ईवीएम एवं वीवीपैट को रखने के लिए स्ट्रांग रुम चैकियां स्थित नवीन सब्जी मंडी में बनाया गया है। इन स्ट्रांग रुमों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंधन किए जाएंगी। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
उन्होंने जिम्मेदारी अधिकारी को बैरीकेडिगं एवं जाली की व्यवस्था मजबूती से करने,सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल पर लगाने सहित गर्मी से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आपी मिश्र, डीएसटीओ आरडी यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP