जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में चौकी सरायपोख्ता प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार दूबे ने 25 किलो 700 ग्राम अपमिश्रित दोहरा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार दुबे मय हमराह हे.का. गजाधर मिश्रा व शमशेर सिंह के साथ क्षेत्र में ​चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से ​सूचना मिली कि मोहल्ला कालीकुत्ती का दिनेश बिंद एक अन्य व्यक्ति के साथ थ्री व्हिलर गाड़ी से अपमिश्रित अपायकर दोहरा लेकर अपने घर से बेचने के लिये जाने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार दुबे मय हमराह ओलन्दगंज के पास आकर एक दुकान के दिवाल का आड़ लेकर खड़े होकर थ्री व्हीलर गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में कालीकुत्ती रोड से एक थ्री व्हीलर गाड़ी दिखायी दी। थ्री व्हीलर के नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चला रहा व्यक्ति पुलिसवालों को अचानक अपने सामने देख घबरा कर गाड़ी खड़ी कर भागना चाहा। इसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर चालक व गाड़ी में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम बबलू उर्फ बलिराम गुप्ता पुत्र स्व. हरिलाल गुप्ता निवासी मोहल्ला परमानतपुर थाना कोतवाली, दिनेश बिन्द पुत्र स्व. गरीब बिन्द निवासी मोहल्ला कालीकुत्ती थाना कोतवाली बताया। थ्री व्हीलर की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट के नीचे एक प्लास्टिक के बोरे में भरा 25 किलो 700 ग्राम अपमिश्रित अपायकर दोहरा बरामद हुआ। पुलिस ने थ्री व्हीलर वाहन को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल गजाधर मिश्रा, शमशेर सिंह रहे।

जौनपुर में फर्जी अधिवक्ता सहित आधा दर्जन फर्जी जमानतदार गिरफ्तार




DOWNLOAD APP