मड़ियाहूं, जौनपुर। शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर शनिवार को जलालपुर रोड स्थित गौशाला से जुलूस निकाला गया जो कि भगत सिंह तिराहे पर पहुँच कर कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हो गया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. विजय सिंह मौर्या ने कहा कि भगत सिंह मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के महान दार्शनिक बन गए। आज उनका 88वां शहादत दिवस मनाया जा रहा है। भगत सिंह के विचारों में मजदूर, किसान एकता ही देश में क्रांति ला सकती है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर डॉ. विजय मौर्य, एसआई बिजेंद्र गिरी, एसआई गोपाल जी तिवारी, सरदार कंवलजीत सिंह गब्बर, राहुल गुप्ता, सतनारायण, अताउल्लाह खान, अरविंद चौरसिया, सुनील साहू, राजेंद्र सोनकर, अनिल उमर आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP