जौनपुर। विजय संस्थान द्वारा सार्वजनिक इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर में विजय बहादुर सिंह की पुण्य स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ कवियित्री डा. आभा मधुर की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद अहमद आजमी ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया जिसके बाद विहार से आये शंकर कैमूरी ने अपना काव्य पाठ पढ़ा।
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में आयोजित कवि सम्मेलन
में अपनी रचना पढ़ते कवि एवं मंचासीन अन्य कविगण।
तत्पश्चात् डा. राजेन्द्र सिंह राज ने लोगों को गुदगुदाया तो प्रयागराज से आयीं डा. आभा मधुर ने अपनी रचना प्रस्तुत करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं वाराणसी से आये दमदार बनारसी ने अपने हास्य व्यंग को विशेष अंदाज में पेश किया तो सुनील प्रभास्कर ने होली पर अपनी स्तरीय रचना पढ़ी।
इसी क्रम में शिव कुमार चौरसिया, प्रतापगढ़ से आये विष्णु दत्त मिश्रा प्रसून, चन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सम्मेलन की अध्यक्षता विष्णु दत्त मिश्रा व संचालन शंकर कैमूर ने किया। अन्त में संस्थान के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद सिंह, सत्येन्द्र सिंह फंटू, दीपू सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेश चन्द्र सिंह, राहुल सिंह, दिनेश गुप्त, रिंटी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP