जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार एकलव्य स्टेडियम में कबड्डी और वालीबाल का फाइनल मैच खेला गया। कबड्डी महिला का फाइनल मैच सीएआईटी एवं बायोटेक्नोलाजी की टीमों के बीच हुआ। इसमें सीएआईटी 19-12 से विजेता रही।
कबड्डी पुरुष का फाइनल मैच फार्मेसी एवं इसीई की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें इसीई 16-10 से विजई हुई। वालीबाल पुरुष का फाइनल मैच एमबीए एवं इसी इआई के बीच खेला गया। इसमें 25-8  से एमबीए की टीम विजेता रही।

वालीबाल महिला का फाइनल मैच बीटेक और फार्मेसी के बीच खेला गया। जिसमें बीटेक की टीम विजेता रही। बास्केटबाल पुरुष फाइनल मैच फार्मेसी एवं  सीएसआईटी के बीच खेला गया। जिसमें सीएसआईटी की टीम विजई रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रमेश चंद्र यादव, रवि चंद्र यादव, जितेंद्र सिंह एवं राज विश्वकर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता के संयोजक डा. रजनीश भास्कर, सहसंयोजक डा. अमरेंद्र सिंह एवं प्रवीण सिंह रहे।
आयोजन सचिव डा. राजकुमार बनाए गए है। इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. संतोष कुमार, डा. महेंद्र यादव, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, सुशील कुमार, शैलेश प्रजापति, विनय वर्मा, डा. विवेक पांडेय, वंदना सिंह, जया शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।




DOWNLOAD APP