मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं विकास क्षेत्र के गांवो में राज्य वित्त का पैसा खर्च करने हेतु ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से योजनाएं लागू कर धन का बंदरबांट किया जा रहा है।

बताया जाता है कि इन दिनों सभी गांवो में कूड़ा कचरा रखने हेतु प्लास्टिक का 3-4 डिब्बा खरीदकर गांव के किसी व्यक्ति विशेष के यहां रखवा दिया जा रहा है तथा कहीं-कहीं अपने चहेतों के यहां सोलर लाइट भी लगवा कर राजवित्त का पैसा मनमानी ढंग से खर्च किया जा रहा है।
इस बाबत एडीओ पंचायत राधेश्याम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों कार्य हेतु कोई दिशा निर्देश शासन से नही आया है और न ही हमारे यहां से ही दिया गया है। इसका क्या वजह है या नहीं यह कुछ भी पता नहीं है। वैसे संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। 10 अप्रैल तक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। तब पता चलेगा कि किस गांव में कितना इस बाबत खर्च किया गया है।




DOWNLOAD APP