भदोही। ममहर क्षेत्र के अंतर्गत धनवतियाँ गाँव में अभियान संस्था व आयुर्वेदिक विभाग की ओर से आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में चिकित्सकों ने 150 मरीजों की जांच करते हुए दवा का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ आदर्श त्रिपाठी ने गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार को भी ग्रामीण स्तर पर ऐसे शिविर का आयोजन करना चाहिए।

शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरवां के चिकित्साधिकारी डा. शरद बाबू चौरसिया, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौरी के चिकित्साधिकारी डा. बृजराज पटेल, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरबतखानी के चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार व फार्मासिस्ट मंगला प्रसाद ने मरीजों को देखते हुए दवा का वितरण किया।
डॉ. शरद चौरसिया ने बताया कि अधिकतर लोगों में मोटापा व चर्मरोग से सम्बधित मरीज पाये गये। इस अवसर पर ग्रामीण जय प्रकाश शुक्ला, विजय शंकर मिश्रा, अछैवर शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद शुक्ला, कैलाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कैम्प का आयोजक धीरज शुक्ला ने किया।




DOWNLOAD APP