जौनपुर। मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई को कुछ फर्जी कम्पनियों द्वारा लूटने का समाचार प्रकाश में आया है जबकि सम्बन्धित विभाग के लोग चैन की नींद सो रहे हैं।
लोगों के अनुसार नगर के चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, उर्दू बाजार, सुतहट्टी चौराहा सहित अन्य स्थानों पर कुछ लोग फर्जी कम्पनियों के जरिये बाजार से कम मूल्य पर दो पहिया वाहन, बैटरी, इन्वर्टर, फ्रीज सहित अन्य घरेलू उपकरण दिया जा रहा है। पहले स्कीम के जरिये लोगों को लाटरी पद्धति से देने का लालच देकर उन्हें अपना सदस्य बनाया जाता है।

इसके बाद उन्हें स्कीम में ड्रा खुलने पर ईनाम देने का लालच दिया जाता है। ईनाम न खुलने पर ड्रा के अन्त में लोकल व सस्ता ईनाम देकर धोखा दिया जाता है। ऐसे में इन फर्जी लोगों से जुड़े लोग हाथ मलते रह जाते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई को वे लेकर चम्पत हो जा रहे हैं।
कुछ लोग कम्पनी की वास्तविकता बारे में जानना चाहते हैं तो कम्पनी से जुड़े लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि दिखाकर उन्हें बेवकूफ बना देते हैं। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम न कसने से उपरोक्त फर्जी लोगा बेखौफ होकर लोगों को लूट रहे हैं।




DOWNLOAD APP