जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर की 73 लोकसभा के संचालन समिति की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के लोकसभा संयोजक एवं विधानसभा संयोजक नियुक्त किए गए।

जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने आगामी कार्यक्रमों के विषय में बताया कि सात अप्रैल को बदलापुर विधानसभा में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन, 9 अप्रैल को शाहगंज विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, 5 अप्रैल को जौनपुर सदर विधानसभा में युवा सम्मेलन, 11 अप्रैल को मल्हनी विधानसभा में किसान सम्मेलन, 3 अप्रैल को मुंगराबादशाहपुर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम तथा एक अप्रैल को जिला मुख्यालय पर आईटी विभाग सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रमों की दृष्टि से सभी मोर्चों, प्रकोष्ठ तथा प्रकल्पों के लोकसभा संयोजक एवं विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है।
भाजपा लीगल सेल के जिला संयोजक रवींद्र नारायण सिंह एडवोकेट ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, मनोज दुबे, अभय राय, मेनिका सिंह, दिव्यांशु सिंह, मेहीलाल गौतम, अतुल पांडेय, प्रमोद यादव, यादवेंद्र मिश्रा, बृजमोहन शुक्ला, सतीश पांडेय, महावीर पाल, विनय तिवारी, रामजी चौरसिया आदि उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP