जौनपुर। चुनाव आयोग के मंशानुरूप जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशन में गांव-गांव जाकर लोगों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जौनपुर के मल्हनी विस क्षेत्र में लोगों को
ईवीएम का प्रशिक्षण देते सरकारी कर्मचारी।

इसी क्रम में शनिवार को सदर तहसील के नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह के निर्देशन में मातहतों द्वारा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
टीम ने मल्हनी विस क्षेत्र के पट्टी राव, मल्हनी, उमरछा, उमरपुर सहित अन्य गांवों के बूथ नम्बर 141, 142, 219 पर लोगों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अधीर विश्वकर्मा, धीरेन्द्र कुमार सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP