अनेश कुमार
अदलहाट, मिर्जापुर। लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में 19वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मैक्सवेल हॉस्पिटल वाराणसी वाराणसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. केएन पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम द्विवेदी रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन व क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं द्वारा किये जा रहे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि को क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण कर बैज लगाया। प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य छेदीलाल गुप्ता ने किया एवं संचालन डॉ. शिवाकांत त्रिपाठी ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस क्षेत्र में छात्राओं का केवल यही एकमात्र महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है जहां सूदूर इलाके से भी बच्चियां पढ़ने आती हैं। महाविद्यालय में विज्ञान की मान्यता नहीं होने की जानकारी होने पर उन्होंने कहा कि शासन से लिखा पढ़ी करके जल्द ही विज्ञान की मान्यता दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम द्विवेदी, भ्रष्टाचार निवारण समिति एवं बार कौन्सिल चन्दौली के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंह, सुचित कुमार पाण्डेय, मनोज मौर्या, अशोक सिंह, दीपक सिंह, महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉ. दुर्गेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार गौरव, डॉ. हेरम्न पाण्डेय, डॉ. अंजू सोनकर, डॉ. अरून्धती राय, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP