• माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय को सौंपा मांगों का ज्ञापन
  जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन कार्यालय प्रभारी को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में समय से अवमुक्त नहीं किया जाता है जबकि इस सम्बन्ध में कई बार अनुरोध किया जा चुका है। श्री सिंह ने कहा कि यदि धन उपलब्ध है तो प्रत्येक महीने की पहली तारीख को शिक्षकों/कर्मचारियों के खातों में अवश्य अवमुक्त कर दें, अन्यथा संघ कार्यालय में तालाबंदी करने को विवश हो जायेगा।
 इसी क्रम में प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह ने बताया कि फरवरी माह का वेतन सभी विद्यालयों को आज भी अवमुक्त नहीं हुआ है। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, मंत्री तेरस यादव, पूर्व मण्डलीय मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

जौनपुर: 21वीं सदी में मानव संसाधन प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां विषयक संगोष्ठी आयोजित




DOWNLOAD APP