जौनपुर। बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत का अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय के सामने चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान मांगों को शीघ्र पूरा करने की आवाज उठाई गई।
उधर तीसरे दिन प्रशासन की तांद्रा टूटी। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ सिटी व एसओलाइन बाजार ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिसूचना का हवाला देते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार रुकवा दिया। विभाग में वाह्य एजेंसी के माध्यम से विद्युत उपकेंद्रो पर उपकेंद्र परिचालन, लाईन अनुरक्षण का कार्य कर रहे निविदा कर्मियों, विभागीय कार्यालयों में व कैश क‌ाउंटरों पर तैनात कंप्युटर आपरेटरों का भुगतान मानक के अनुुरुप नहीं किया जा रहा है।वहीं पिछले आठ माह का वेतन बकाया है। जिससे परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। जिसको लेकर विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा तीन दिनों से अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार कर रहा है।

उधर तीसरे दिन गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ सिटी व एसओलाइन बाजार व पुलिस धरना स्थल पर पहुंचा। अधिसूचना का हवाला देते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार रोकने को कहा। इसके बाद कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा अधिकारियों से सुनाई। इसके बाद अधीक्षण अभियंता को बुलाकर वार्ता कर समस्याओं को दूर करने को कहा।
वहीं जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि अधीक्षण अभियंता से हुई वार्ता में दो-दो माह का बकाया वेतन होली से पहले देने की सहमति भी बनी। धरने में प्रांतीय अतिरिक्त मंत्री डा. आरबी सिंह, आरके शाही, जिऊतलाल,महावीर सिंह,अखिलेश तिवारी, गिरिश यादव,राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP