जौनपुर। होली मिलन कार्यक्रम आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का माध्यम है। अपना बहुमूल्य समय देकर सभी ने एकजुटता का एहसाह कराया है। उक्त बातें जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की अध्यक्षता कर रहीं संस्थाध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी ने कही। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत रीता सोनी के गणेश वंदना से हुआ।
जौनपुर के शाहगंज में आयोजित होली मिलन समारोह का
आनन्द लेतीं जेसीआई शाहगंज शक्ति की पदाधिकारीगण।
तत्पश्चात् कार्यक्रम संयोजक खुशबू जायसवाल जोन अधिकारी ने पंजाबी तड़का, म्यूजिकल कुर्सी डांस, होली स्पेशल डांस, होली गीत आदि प्रतियोगिता के माध्यम से सभी का मनोरंजन कराया। इस दौरान आशा गुप्ता व सिम्मी अग्रहरि को मिसेज पंजाबी  पंजाबी डांस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिये चुना गया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। अन्त में सचिव रीता जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर डा. रूचि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी, आशा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, पूनम जायसवाल, शुभलक्ष्मी, अल्का गुप्ता, बुलबुल अग्रहरि, ममता अग्रहरि, सपना गुप्ता, सिम्मी अग्रहरि, डा. प्रज्ञा चित्रवंशी, डा. श्रेय चित्रवंशी, निहारिका जायसवाल, उषा गुप्ता, नैन्सी, मोती देवी, रितू, राधा गुप्ता, ममता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संगीता जायसवाल, सपना अग्रहरि सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।




DOWNLOAD APP