पालघर, महाराष्ट्र। उद्यम प्रभात फाउंडेशन द्वारा 14 मार्च 2019 को एसडीएसएम सभागृह में पालघर तालुका इंडस्ट्रीज फेडरेशन के संयुक्त तत्वधान में वेंडर डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन पालघर में किया गया।
फाउंडेशन द्वारा फरवरी महीने में भी इस प्रकार का आयोजन डोम्बिविली के कामा सभागृह में किया जा चुका है। इस दौरान सैकड़ों लघु उद्योगों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभ उठाया।

फाउंडेशन के निदेशक दर्शन तिवारी बताया कि उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित संस्थाएं- राष्ट्रीय केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड, एनएसआईसी, बामन लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड आदि के उच्च प्रबंधक कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता रहें। इनके द्वारा कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि किस प्रकार लघु एवम सूक्ष्म उद्योग अपने व्यवसाय को एक नयी दिशा देने के लिए इन सरकारी संस्थओं से जुड़ कर अपना प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते है।
कार्यक्रम के संयोजन में पालघर से जेसी सांखे, जितेंद्र राउत एवम उद्यम प्रभात फाउंडेशन के प्रमुख सलाहकार सुरेश घोरपड़े, राजेश अमरनाथ पांडेय आदि का विशेष सहयोग रहा।



DOWNLOAD APP