जौनपुर। पुलिस लाइन सभागार में एसपी आशीष तिवारी ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ बैठक किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें जो सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। प्रतिष्ठान में नियुक्त कर्मियों के चरित्र का सत्यापन कर लिया जाय तथा कार्यरत कर्मचारियों की मीटिंग लेकर सुरक्षा सम्बन्धी सूचना को ब्रीफ करें व उन्हें पुलिस अधिकारी/कर्मचारी का नंबर याद कराएं।

उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले व सेवायोजित कर्मियों का भी सत्यापन कराया जाय तथा उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। किसी भी आपराधिक सूचना के लिए मेरे व्हाटसअप नंंबर 8004143000 पर मैसेज करें। पुलिस और आप सब के बीच अच्छा समन्वय होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब भी बैंक में ज्यादा पैसा जमा करना हो तो स्थानीय चौकी इंचार्ज की मदद लें। व्यापारियों के प्रतिष्ठान में अग्निशमन यंत्र अवश्य हो। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, अरूण सिंह, सूर्य प्रकाश जायसवाल, दिवाकर सिंह, इंद्रभान सिंह ‌‌इंदू, राजेश साहू केराकत, श्रवण जायसवाल, गणेश गुप्ता, अनवारूक हक आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP