जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त कालेजों के प्राचार्यों, एनसीसी, एनएसएस के समन्वयक के साथ मतदाता जागरूकता सम्बन्धी बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय सभी कालेजों में परीक्षाएं चल रही है। ऐसे परीक्षार्थिओं को फार्म 6 उपलब्ध करा दें जो स्वयं या उनके अभिवावक का जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे फार्म भरकर नाम सूची में दर्ज करा लें।
जौनपुर में कालेज के प्राचार्यों, एनसीसी/एनएसएस के समन्वयक
के साथ बैठक लेते जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि कोई तारीख निर्धारित कर लें जिनमें ऐसे बच्चों एवं अभिवावाकों को बुलाकर फार्म 6 भराकर मतदाता बनाने का काम करें। इण्टर कालेज में 30 मार्च को परीक्षा परिणाम वितरित होगा। वहां के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को मतदाता जागरूकता हेतु जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि जागरूकता हेतु रैली निकाली जायेगी तथा मतदान तिथि से एक सप्ताह पूर्व मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। श्री बंगारी ने कहा कि सभी बीएलओ 31 मार्च, 7 अप्रैल एवं 14 अप्रैल अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। जिनका नाम सूची में न हो, फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में दर्ज करायें।
इस दौरान उन्होंने एनवीएसपी एप, वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अपील किया। इस अवसर पर तमाम अधिकारियों की उपस्थिति रही।




DOWNLOAD APP