जौनपुर। शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ला स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में बीती रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।

शुक्रवार की सुबह चिकित्सालय के बगल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन एकता नीलम यादव की नजर पशु चिकित्सालय से उठ रहे धुएं पर पड़ी तो उनहोंने आसपास के रहवासियों को इसकी जानकारी दी। इकट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरा स्टोर रूम जलकर खाक हो चुका था।
घटना की सूचना पर पहुंचे उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईडी भारती ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस व विभाग के अधिकारियों को दी। चिकित्साधिकारी के शार्ट सर्किट से आगलगी की घटना बताई गयी। जिसमें फ्रीज, सेक्शन मशीन, क्रायोकेन, टेलकटर, वैक्सीन समेत जरुरी कागजात व दवाएं जलकर खाक हो गयी। चिकित्साधिकारी के मुताबिक घटना में एक लाख रुपये की क्षति बताई जाती है।







DOWNLOAD APP