• श्री संकट मोचन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की विशेष व्यवस्था

जौनपुर। ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर भगवान भोलेशंकर व महावीर हनुमान के मन्दिर का जीर्णोद्धार की वीणा उठाने वाली श्री संकट मोचन ट्रस्ट के बैनर तले महाशिवरात्रि पर भव्य व्यवस्था की गयी। गोपी घाट पर स्थित शंकर-हनुमान मन्दिर के अलावा शाही पुल के ठीक नीचे स्थित गोमतेश्वर महादेव को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

इस मौके पर जहां प्रसाद के रूप में हलुआ का वितरण किया गया, वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भक्ति गीतों की बहार की गयी। सैकड़ों महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, वृद्ध से सजी कतार से निकलने वाले जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। चहुंओर केवल हर-हर महादेव एवं बोल बम की गूंज सुनायी दे रही थी।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संरक्षकद्वय मदन लाल जायसवाल एडवोकेट व तलवारबाज लालजी निषाद के अलावा पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र निषाद, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, डा. कमलेश निषाद, चन्दन निषाद, अशोक निषाद, रामू निषाद, रितेश जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव, सूर्य नारायण पण्डा, संतोष गुप्ता, रिन्कू गुप्ता, सुरेश सोनकर, संजय निषाद, बलराम निषाद, आशीष निषाद, विकास निषाद, अखिलेश निशाद, उमेश यादव, गोलू, अल्लू, सत्यम, विद्यासागर, गौतम मिस्त्री, विजेन्द्र निषाद, प्रदीप तिवारी सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP