जौनपुर। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला चिकित्सालय के गेट पर पोलियो बूथ बना जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने नवजात शिशु को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 से 15 मार्च तक अभियान पूर्व चक्रों की भांति चलाये जाने का निर्णय भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एससी वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईएन तिवारी, जिला महिला चिकित्सालय के डा0 आरए सरोज, एसएमओ डा. पवन पाण्डेय, डीएमसी रेनू सिंह, राज बहादुर सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, लालमनी, चन्द्रकला मौर्य, कुसुम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में लायंस क्लब द्वारा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत पोलियो शिविर लगाया गया। नगर के चहारसू चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल सहित उर्दू बाजार में आयोजित शिविर तमाम बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी गयी। इसके पहले शिविर का उद्घाटन क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमुद शर्मा ने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर किया।
संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य ने सभी का स्वागत करते हुये बताया कि ताड़तला शिविर में 161 बच्चों व उर्दू बाजार शिविर में 225 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। इस अवसर पर सै. मोहम्मद मुस्तफा, मनीष गुप्ता, डा. मदन मोहन वर्मा, सलील यादव, रेखा रानी, भावना जायसवाल, पूनम जायसवाल, शत्रुघन मौर्य, आरपी सिंह, अश्वनी बैंकर, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मनबढ़ों ने पल्स पोलियो अभियान में डाली खलल
जौनपुर। पल्स पोलियो कार्यक्रम को घण्टों बाधित किये कुछ मनबढ़ नवयुवक। जब पोलियो पिला रही महिला ने पुलिस को बुलाया तो वह भाग निकले। बता दें कि महराजगंज के अंगराह गांव के सरकारी मीडिल स्कूल में पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार को हुआ। केन्द्र पर तैनात रहकर सम्बन्धित लोगों द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी थी। सुबह महिला कर्मी अपने सहयोगियों के साथ दवा पिलाने उक्त स्थल पर पहुंची तो वहांॉ4-5 युवक व कई किशोर क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद आने से भयभीत पोलियो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विरोध किया तो बनबढ़ लोग गाली-गलौज करते हुये जानमाल की धमकी देने लगे। मामला बढ़ता देख महिला कर्मी ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिस के पहुंचने पर सब मनबढ़ लोग मौके से फरार हो गये। मनबढ़ों के आतंक व मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताद से पोलियो कार्यक्रम घण्टों बाधित रहा।




DOWNLOAD APP