जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में शनिवार की रात शक्तिपीठ मां काली जी मंदिर में मां भागवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुमार बादल एण्ड पार्टी प्रयागराज से आए नामचीन कलाकारों ने चुनिंदे मइया के गीतों को लुभावने अंदाज में प्रस्तुत किया। तीन वर्षिया साध्वी केसरवानी ने कौन कहते हैं भगवान आते नहीं गीत प्रस्तुत किया। इस भाव भक्ति भजन को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए।

गायक कुमार बादल ने संकट मोचन प्रभू हनुमान जी की महिमा का गुणगान अपने रचना में किया। गायिका पूजा छावड़ा, तेरा जगराता हमने कराया है मां, बता दो कि पूजा में कोई कमी तो नहीं, श्रोता भाव विह्रवल हो गए। रिंकी केसरवानी ने, मेरी शेरों वाली का लगा दरबार, मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। गायक रवि केशरी सहित आए अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मातारानी के गीतों को प्रस्तुत किया।जिसे सुनने के लिए श्रद्धालु भोर तक डटे रहे। श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
रूपा ग्रुप द्धारा महिषासुर बध झांकी प्रस्तुत किया गया। दानव राज राक्षस महिषासुर का वध होते ही मां दुर्गा के उद्धघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। आयोजक दिलीप केसरवानी ने आगुंतकों के प्रति आभार जताया। मुख्य रूप से चेयरमैन शिवगोविंद साहू, बसपा नेता शैलेन्द्र साहू, मनोज कुमार जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल, राजीव केसरी श्रीकांत, उमाकांत, अशोक आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP