जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने रविवार को चार मतदेय स्थालों पर भरवाए जा रहे फार्म छह का निरीक्षण किया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले लोगों को वोटर बनाने और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया।

जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने औँर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों को मतदाता बनाने और जिन वोटरों का नाम छूट गया है। उनको नाम जोड़ने के लिए प्रत्येक रविवार को जिले के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नाम बढ़ाने व नया वोटर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार को भी सभी बूथों पर बीएलओ पहुंचकर नया वोटर बनाने का कार्य कर रहे थे।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने टीडी महिला डिग्री कालेज, टीडी डिग्री कालेज, मोहम्मद हसन व मियापुर में बने बूथों की जांच की। इस दौरान बीएलओ द्वारा भरवाए जा रह‌े फार्म छह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर मंगलेश दूबे , तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP