जौनपुर। प्रज्ञा प्रवाह की बैठक उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के प्लेसमेंट व जॉब खेल के सभागार में हुई जहां आगामी 8 अप्रैल को प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय सह संयोजक श्रीकांत काडदरे के प्रवास पर आयोजन की रूप-रेखा तय की गयी।
इस मौके पर बताया गया कि श्री काडदरे का मुख्य उद्बोधन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में होगा जहां वह प्रातः साढ़े 11 बजे से ‘राष्ट्र के पुनर्निर्माण में बुद्धिधर्मी जनों की भूमिका’ पर व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी के संयोजक प्रो. बृज बिहारी तिवारी एवं सह संयोजक डा. राजकुमार व डा. प्रमोद यादव रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रज्ञा प्रवाह के अध्यक्ष डा. राधेश्याम सिंह व संचालन जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर प्रो. रंजना प्रकाश, डा. उदय सिंह, नारायण दास, प्रो. वन्दना राय, डा. श्रीप्रकाश तिवारी, डा. प्रमोद यादव, अनिल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, रविन्द्र सिंह, श्याम त्रिपाठी, डा. दिव्येन्दु मिश्र, डा. राजीव त्रिपाठी, शैलेन्द्र निषाद, डा. विवेक पाण्डेय, डा. रजनीश चतुर्वेदी, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, डा. प्रदीप कुमार, डा. राजकुमार, डा. प्रवीन पाण्डेय, डा. नीतेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें: 'मेरा वोट मेरी ताकत': सद्भावना पुल पर बना सेल्फी प्वाइण्ट | #AAPKIUMMID




DOWNLOAD APP