• मीडिया ने सेना के हौसलों को किया सलाम : रजा रिजवी
  • माटी के लालों को जिले का नाम रौशन करने के लिए संस्था ने किया सम्मान
  • जन-गण-मन संस्था का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
जौनपुर। सामाजिक संस्था जन-गण-मन द्वारा दो दिवसीय शिराजे हिन्द महोत्सव एवं दो शाम शहीदों के नाम व उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान का भव्य समापन समारोह में जिले के उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यों के दम पर प्रदेश व देश में जिले का नाम रोशन किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश के हालात है ऐसे में प्रत्येक देश का नागरिक सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और जरुरत पड़ने पर सीमा पर जाकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। ऐसे कार्यक्रम हमारे अंदर एकता व देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करते है।
विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार मो. रजा रिजवी ने कहा कि आज के हालात में जिस तरह से मीडिया ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया है वह काबिले तारीफ है। शिराजे हिन्द की सरजमीं पर जिस तरह से सभी धर्म व जाति के लोग एक मंच के नीचे आकर देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने को तैयार है वो काबिले तारीफ है।

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ जाफरी ने कहा कि संस्था द्वारा जो कार्य कैंसर जागरुकता अभियान, आतंकवाद व राष्ट्र के प्रति लोगों को जागरुक करने मंच द्वारा कलाकारों द्वारा किया वो काबिले तारीफ है। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह से इन कलाकारों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए कार्यक्रम पेश किये उसे हमें जीवन में उतारने की जरुरत है। इससे पूर्व मुंबई से आयी जिले की रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह, फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव, शिक्षाविद् डा. ब्राजेश यदुवंशी, एनएसएस की सदस्य शरियत फात्मा, आजमगढ़ के तैनात डीडीओ डा. दीनानाथ यादव, रिद्म डांस फैक्ट्री के निदेशक सागर शान, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका रघुवंशी को उत्तर प्रदेश रत्न देकर सम्मानित किया गया।

वहीं सांस्कृतिक सचिव शालिनी सिंह, आशीष माली, शकील मुमताज, बबलू, आर्यन गुप्ता, रमेश यादव, शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। अध्यक्ष असलम शेर खान व सरदार मनमोहन सिंह, महिला अध्यक्ष देवेंदर कौर, विजय लक्ष्मी यादव, पप्पू माली, लाडले भाई अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कुमार, डा. बीएस उपाध्याय, मिथिलेश सिंह, विनीत सेठ, डा. अलमदार नजर, राधेरमण जायसवाल, शकील अहमद, अंकिता शर्मा, अंकिता यादव, विद्या सिंह रावत, समीर असलम खान, अली रिजवी, विशाल खत्री, गौरव कुमार, अस्मिता, रविना, मोहिनी, अनस, मिनी, राज वर्मा, नीरज कुमार, आयुष शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा सहित अन्य कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन फैसल हसन तबरेज एवं आभार हसनैन कमर दीपू ने किया।



DOWNLOAD APP